मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर के नाम से गुलाल बेचा जा रहा है। मामले की जानकारी होने पर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से संज्ञान लिया गया। मामले में स्थिति साफ करते हुए कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायती पत्र दिया।

Gulal is being sold by creating fake website in name of Dwarkadhish temple

मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर के नाम से फर्जी आईडी बनाकर 201 रुपये में घर बैठे गुलाल भेजने के नाम पर ठगी की जा रही है। इसकी जानकारी मंदिर प्रबंध समिति को हुई तो उन्होंने डीआईजी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

द्वारिकाधीश मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि सोमवार को जानकारी हुई कि किसी व्यक्ति ने मंदिर के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना ली है। वेबसाइट के माध्यम से लोगों को द्वारिकाधीश मंदिर से गुलाल भेजने के लिए 201 रुपये लिए जा रहे हैं। जबकि मंदिर ने इस तरह की कोई वेबसाइट नहीं बनाई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand