संगम की रेती पर माघ मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। मठ और आश्रमों के शिविरों को लगाने का कार्य तेज हो गया है। मेला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के शिविर के लिए भी भूमि पूजन हो चुका है। सोमवार को द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज के शिविर के लिए भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। इस मौके पर श्री मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्रीधरानंद ब्रह्मचारी, महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव यमुनापुरी समेत बड़ी संख्या में संत मौजूद रहे।माघ मेले में संत महात्माओं के शिविरों के लिए भूमि पूजन तेजी से चल रहा है। सोमवार को शुभ मुहुर्त में द्वारका पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती के शिविर के लिए भूमि पूजन महंत श्रीधरानंद ब्रह्मचारी की देखरेख में किया गया। इसी तरह श्री मठ बाघंबरी गद्दी के शिविर के लिए भूमि पूजन श्री बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरि जी महाराज ने किया। श्रीधरानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि माघ मेले में देशभर से श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए आते हैं। शंकराचार्य का शिविर यहां पर लगाया गया है, ताकि लोग उनका दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकें। माघ मेले में हर साल शंकराचार्य का शिविर लगाया जाता है। यहां पर बड़ी संख्या में संत और भक्त भजन और प्रवचन का लाभ लेते हैं। कल्पवासियों की संख्या भी यहां पर काफी अधिक रहती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *