
भगवान जगन्नाथ रविवार को देहरादून में अपने भाई और बहन के साथ द्रोणनगरी के भ्रमण पर निकले। रथ यात्रा को लेकर दूनवासी काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान भारी संख्या में भक्तों की भीड़ दिखी। श्री श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति और श्रीराम मंदिर समिति दीपलोक कॉलोनी की ओर से रविवार को 27वीं श्री श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। भगवान जगन्नाथ के साथ ही रथ में सुभद्रा जी और बलभद्र जी सवार रहे। श्रीराम मंदिर समिति के सचिव अरविंद मित्तल ने बताया कि रथ यात्रा का संचालन 50 युवाओं की टीम ने किया।