उज्जैन में दो जून से महाकुंभ लगेगा। बाबा जयगुरुदेव के आश्रम में तीन दिनों तक सत्संग व नामदान कार्यक्रम होगा। इसमें करीब पांच लाख श्रद्धालु शामिल होंगे और 100 से अधिक भंडारे चलेंगे।

Ujjain News Mahakumbh will be held from June 2 about five lakh devotees will participate 100 bhandaras run

उज्जैन में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पिंगलेश्वर स्थित बाबा जय गुरुदेव आश्रम में आगामी दो जून से एक महाकुंभ आयोजित होने वाला है। यह आयोजन हमारे लिए महाकुंभ है, लेकिन इस आयोजन में बाबा जयगुरुदेव के लगभग पांच लाख अनुयायी अमेरिका, दुबई, नेपाल, श्रीलंका और सिंगापुर जैसे क्षेत्रों से शामिल होंगे। बाबा जयगुरु गुरुदेव आश्रम के सेवादारों ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2, 3 और 4 जून को बाबा जयगुरुदेव की पुण्यतिथि पर 12वें वार्षिक भंडारे का आयोजन उज्जैन के पिंगलेश्वर मक्सी रोड स्थित आश्रम पर किया जा रहा है। इस आयोजन के दौरान प्रतिदिन सुबह 4:30 बजे और शाम 5:00 बजे सत्संग और नामदान के कार्यक्रम होंगे। वहीं, तीन जून की रात्रि में बाबा जय गुरुदेव की पुण्यतिथि पर उनके पूजन और भंडारे का आयोजन भी किया गया है।  बताया जाता है कि इस आयोजन की तैयारी आश्रम पर शुरू हो चुकी है। क्योंकि भव्य रूप से होने वाले आयोजन में लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, जो कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों से इस आयोजन में शामिल होने उज्जैन आएंगे। आयोजन की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस वार्षिक भंडारे में कुल 100 भंडारे एक साथ चलाए जाएंगे। इसके साथ ही इस आयोजन में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के लिए पेयजल, छाया, शौचालय, चिकित्सा, खोया पाया और उनके ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand