Accident on Gangotri Highway Many people buried under rocks falling near Gangotri Highway Uttarkashi

गंगोत्री हाईवे पर डबराणी के पास चट्टान गिरने से दो कार सहित पांच वाहन दब गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि बीआरओ की एक महिलाकर्मी लापता है और 12 लोग घायल हैं, जिनमें तीन बीआरओ के कर्मचारी हैं।

शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे गंगोत्री हाईवे पर डबराणी के पास बीआरओ की कुछ मशीनरी व वाहन सुरक्षा दीवार निर्माण में लगे हुए थे। वहीं कुछ वाहन हाईवे से गुजर रहे थे। इसी दौरान जंगलों में लगी आग से पहले हाईटेंशन लाइन टूटी और फिर चट्टान टूटकर सड़क पर आ गिरी।दो घायलों को किया एयरलिफ्

इसके बाद बड़े-बड़े बोल्डर हाईवे पर गिरने लगे। बीआरओ का एक जेसीबी मशीन, पानी का टैंकर, एक बोलेरे, एक कार और एक बाइक बोल्डरों के नीचे दब गई। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग की टीमों ने पहुंचकर घायलों का रेस्क्यू किया।

हादसे में अखिल पंवार (19) पुत्र शिवम पंवार निवासी सैंज कोतवाली मनेरी, उत्तरकाशी की मौत हो गई। जबकि बीआरओकर्मी कमला देवी पत्नी कापरी हाल निवासी भटवाड़ी, उत्तरकाशी लापता हो गईं। जबकि 12 लोग घायल हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने दो घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स और अन्य को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल भिजवाया।

गिरते रहे पत्थर, चार घंटे ठप रही आवाजाहीगंगोत्री हाईवे पर हादसे के बाद करीब 200 मीटर तक बोल्डर व मलबा पसर गया। काफी देर तक रुक-रुककर पत्थर गिरते रहे। इससे करीब चार घंटे तक वाहनों को दोनों ओर सुरक्षित स्थानों पर रोके रखना पड़ा। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि शाम करीब सवा पांच बजे के बाद सुरक्षा के साथ सभी वाहनों को निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand