खत सैली और बनगांव खत के लोग घणता मंदिर से चालदा महाराज के देव चिह्न लेकर पैदल यात्रा करते हुए दोहा गांव के लिए रवाना हुए। शाम करीब 6.00 बजे दोहा स्थित चालदा देवता के नवनिर्मित मंदिर प्रांगण में देव चिह्न पहुंचे। खत सैली के लोगों ने पुष्प वर्षा कर देव चिह्नों का स्वागत किया। इस दौरान पूरा मंदिर प्रांगण चालदा महासू देवता के जय जयकारों से गूंज उठा। शुभ मुहूर्त, मंत्रोचार के बाद देव चिह्नों को मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कराया गया। खत सैली के सदर स्याणा नगऊ गांव निवासी राजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि करीब 150 साल बाद चालदा देवता की खत सैली में प्रवास यात्रा हुई है। देवता की प्रवास यात्रा को लेकर सैली खत के सभी 25 गांवों के लोग बेहद उत्साहित है। बृहस्पतिवार को देव चिह्न के आगमन से नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। बताया कि 16 जून को चालदा देवता दो साल की प्रवास के लिए दोहा गांव पधार रहे है।