पीएम नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे के दौरान देश के पहले गंगा घाट से हेलिकॉप्टर सेवा का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर काशी के नमो घाट पर तीन हेलीपैड बनकर तैयार हो गए हैं। सेवा की शुरूआत होने से पर्यटकों को काफी सुविधा होगी।

PM Narendra Modi to inaugurate India first helicopter service from Namo Ghat Varanasi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे के तहत नमो घाट से हेलिकॉप्टर सेवा का उद्धाटन करेंगे। इसके साथ ही धार्मिक शहरों से काशी का जुड़ाव हवाई मार्ग से भी होगा। पर्यटन सेक्टर में और बूम आएगा। पर्यटन विभाग के अनुसार पहली सेवा काशी-अयोध्या के बीच होगी। आगरा, अयोध्या में हेलिकॉप्टर सेवा का संचालन करने वाली कंपनी ही इसका संचालन करेगी।देश का पहला ऐसा गंगा घाट है, जहां पर हेलिकॉप्टर सेवा का लाभ पर्यटकों को मिलेगा। पर्यटन अधिकारियों के अनुसार काशी से अयोध्या, आगरा और चित्रकूट, प्रयागराज, मथुरा तक की सैर होगी। उद्धाटन के बाद यात्रा पैकेज आदि का विवरण साझा होगी। स्मार्ट सिटी के फेज-तीन के तहत नमो घाट पर तीन हेलिपैड बनकर तैयार हैं। इस घाट पर फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन के साथ ही ओपन एयर थिएटर, विसर्जन कुंड, बाथिंग कुंड, चेंजिंग रूम और फ्लोटिंग जेटी का निर्माण हुआ है। फूड कोर्ट, प्ले जोन, वीआईपी लाउंज, पार्किंग आदि की व्यवस्था बेहतर माहौल के साथ है। प्रस्तावित 23 फरवरी के दौरे को देखते हुए हेलिपोर्ट संबंधित तैयारियां अंतिम चरण में है। पर्यटन विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand