वाराणसी में देव दीपावली को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। यहां गंगा घाटों पर ड्रोन और एआई से सुरक्षा होगी। 400 मीटर की ऊंचाई से चार किलोमीटर के रेडियस में टीथर्ड ड्रोन तैनात रहेंगे। 

Dev Deepawali 2025 Drones and AI providing security at Ganga Ghat in Kashi

देव दीपावली पर अर्धचंद्राकार गंगा घाटों पर दुनिया भर से उमड़ने वाली भीड़ की सुरक्षा जल, थल और नभ से भी होगी। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की दिशा में एआई तकनीक आधारित सिस्टम और ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी। शहर भर में 2576 कैमरों से 24 घंटे निगरानी होगी। इसे काशी इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से लगातार मॉनिटर किया जाएगा।

गंगा की लहरों पर जल पुलिस, एनडीआरएफ, पीएसी के गोताखोरों की ओर से निगरानी और दशाश्वमेध, गोदौलिया, अस्सी घाट पर ‘टीथर्ड ड्रोन’ की विशेष तैनाती की जाएगी। ये ड्रोन 400 मीटर की ऊंचाई से 4 किलोमीटर के दायरे में 24 घंटे निगरानी कर सकेंगे। गंगा घाटों पर पुलिस, पीएसी मुस्तैद होगी।

कमिश्नरेट की सीमाओं पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरे और प्रमुख चौराहों पर फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए गए हैं। अपराधियों और संदिग्धों का डाटा सिस्टम में फीड है।

गोदौलिया और अस्सी घाट पर ‘टीथर्ड ड्रोन’ की होगी तैनाती

डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि सुरक्षा के लिए एआई तकनीक आधारित सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है। दो स्थानों गोदौलिया और अस्सी घाट पर ‘टीथर्ड ड्रोन’ की विशेष तैनाती की जाएगी। ये ड्रोन 400 मीटर की ऊंचाई से 4 किलोमीटर के दायरे में 24 घंटे निगरानी कर सकेंगे। ये ऐसे व्यक्तियों की पहचान भी करेंगे जो लंबे समय तक किसी एक स्थान पर खड़े रहेंगे या संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिखेंगे।

बिना अनुमति नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन
डीसीपी क्राइम ने बताया कि गंगा घाटों पर बिना अनुमति कोई भी ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी। पुलिस के ड्रोन इसकी निगरानी भी करेंगे। घाट किनारे जुड़े संबंधित थाना प्रभारियों को भी इस दिशा में निर्देशित किया गया है कि बिना अनुमति किसी का भी ड्रोन नहीं उड़ना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand