मथुरा के पास कोसीकलां के गांव नरी-सेंमरी में तीज की चमत्कारिक आरती हुई। इस दौरान सैकड़ों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Navratri 2025 Magical Aarti Performed At Nari Semari Mata Temple In Mathura

मथुरा के छाता क्षेत्र के नरी-सेमरी स्थित देवी मंदिर में सोमवार को आगरा वालों की चमत्कारिक आरती देखने के लिए हजारों भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। आरती के समय बड़े दीपकों की लौ सफेद चादर के आर-पार हो रही थी, लेकिन कपड़ा नहीं जल रहा था। इस दौरान मंदिर परिसर देवी मां के जयकारों से गुंजायमान रहा। देवी मंदिर पर सुबह से दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की कतारें लगी रहीं। यहां आने वाले भक्त आगरा के धांधू भगत के परिजन द्वारा की जाने वाली आरती की झलक पाने के लिए आतुर दिखे। प्रथम आरती पूर्व एमएलसी अनुराग शुक्ला ने शाम सात बजे निकाली। बड़े-बड़े दीपकों की तेज लौ के ऊपर सफेद चादर को रखा गया। लौ चादर के आरपार निकल रही थी, मगर चादर नहीं जली।

नगरकोट से लाए थे देवी को
नरी-सेमरी वाली देवी मां को धांधू भगत नगरकोट (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश से अपने साथ लाए थे। नरी सेमरी मंदिर पर लगने वाले मेला में चमत्कारिक आरती आकर्षण का केंद्र होती है। यह आरती तीज को होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand