मौलेखाल। देघाट देवी मंदिर में 16 अप्रैल को चैत्राष्टमी मेले का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए बैठक का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष किशन सिंह मैठानी ने कहा कि मंदिर में भव्य मेला लगेगा। कलाकार यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या का भी आयोजन होगा। बताया कि क्षेत्र के ग्रामीण ढोल-नगाड़ों और माता के डोले के साथ मंदिर पहुंचेंगे। पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था के लिए मदद ली जाएगी।