राजस्थान की मेहमान नवाजी का डंका एक बार फिर दुनिया में बजा है। रेतीले धोरों वाले एक शहर ने बड़ा मुकाम हासिल कर दुनिया की टॉप-10 सिटीज में अपनी जगह बनाई है।

इंटरनेशनल टूर और ट्रेवलर्स कंपनी बुकिंग डॉट कॉम ने 2024 के ट्रैवलर रिव्यू अवॉर्ड्स की घोषणा की है। इसमें दुनिया के 10 ऐसे शहरों का चयन किया गया जो दिल खोलकर अपने मेहमानों का स्वागत करते हैं। इन टॉप-10 शहरों में देश में एकमात्र शहर जैसलमेर को शामिल किया गया है। जैसलमेर को सूची में 9वां स्थान मिला है। जैसलमेर के टॉप-10 शहरों में चुने जाने पर यहां के पर्यटन व्यवसायियों के साथ स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर है। ये चयन उन ट्रेवलर्स के द्वारा दिए गए रिव्यूज पर बेस्ड है, जिन्होंने दुनिया के इन 10 शहरों को सबसे ज्यादा पॉजिटिव रिव्यूज दिए हैं। इन 10 शहरों में एरारियल डी’ अजुडा (ब्राज़ील), एर्मोपॉली (ग्रीस), वियाना डो कैस्टेलो (पुर्तगाल), डेलेसफ़ोर्ड (ऑस्ट्रेलिया), ग्रिंडेलवाल्ड (स्विट्जरलैंड), मोआब (अमेरिका), उज़ेस (फ्रांस), मजातलान (मेक्सिको), फुजिकावागुचिको (जापान) और भारत का एक मात्र शहर जैसलमेर शामिल है।