भूपतवाला स्थित लक्ष्मी निवास आश्रम में आयोजित साकेतवासी महंत जानकी दास महाराज के पुण्य स्मृति समारोह में 13 अखाड़ों के संत महापुरुषों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके शिष्य स्वामी गणेश दास को तिलक चादर प्रदान कर आश्रम का महंत नियुक्त किया गया।जगद्गुरु स्वामी अयोध्याचार्य महाराज ने कहा कि साकेतवासी महंत जानकी दास महाराज दिव्य संत थे। भक्तों को धर्म व संस्कृति का ज्ञान प्रदान करने के साथ सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार किया। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि महाराज ने जीवन पर्यन्त धर्म संस्कृति के संरक्षण और मानव कल्याण में योगदान दिया। नवनियुक्त महंत गणेश दास महाराज ने कहा कि वह सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण-संवर्द्धन में पूर्ण योगदान देंगे। इस मौके पर महंत राजेंद्र दास, महंत नारायण दास पटवारी, महंत बिहारी शरण, स्वामी ज्ञानानन्द, स्वामी नित्यानन्द, स्वामी शिवानन्द भारती मौजूद रहे।