
गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार में प्रज्वलित अखंड दीपक के सौ वर्ष पूरे होने पर दिव्य ज्योति क्लश रथयात्रा निकाली जा रही है। बुधवार को यात्रा के मसूरी पहुंचने पर भक्तों ने भव्य स्वागत किया। शहर के श्री सनातन धर्म मंदिर बार्लोगंज, शिव मंदिर बड़ा मोड़, राधाकृष्ण मंदिर कुलड़ी, सनातन धर्म मंदिर लंढौर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर किताबघर और श्री नागराजा मंदिर क्यारकुली में अखंड दीपक ज्योति क्लश रथयात्रा पहुंची। यात्रा के समन्वयक दिनेश मैखुरी ने बताया कि 18 जनवरी 1926 को पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य को उनके हिमालयन गुरु ने दीपक की लौ में सूक्ष्म दर्शन दिया था। उनके निर्देशानुसार पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने पूजा स्थल पर दीप प्रज्वलित किया था। 2026 में उसके सौ साल पूरे होने जा रहे हैं। उसी का शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। इस मौके पर राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, सतीश ढौंडियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पंडित परशुराम भट्ट, कुशाल राणा, अरविंद सेमवाल, सुरेश गोयल आदि मौजूद रहे।