विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों बड़ी संख्या में दानदाता पहुंच रहे हैं, जोकि अपनी स्वेच्छा से मंदिर के विकास कार्यों के साथ ही बाबा महाकाल को भी आभूषण अर्पित कर रहे है।

श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति में कार्यरत राकेश श्रीवास्तव की प्रेरणा से श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन हेतु पधारे नई दिल्ली निवासी मनीष कुमार ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे विकास कार्य हेतु 51,000 रुपये का चेक प्रदान किया गया।
1 किलो चांदी का मुकुट
इसी प्रकार गौरव कुमार द्वारा 11 हजार की नगद राशि दान में प्रदान की गई। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दर्शन व्यवस्था के नोडल अधिकारी राकेश श्रीवास्तव द्वारा चेक व नगद राशि प्राप्त कर दानदाताओं को रसीद प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। जबकि इंदौर के दानदाता अरविंद जोशी ने पुजारी दिनेश शर्मा की प्रेरणा से 1 किलो चांदी का मुकुट दान किया गया।