एडीसीपी 2 प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस को सुबह छह बजे के करीब सूचना मिली थी कि ग्वाल मंडी के नजदीक स्थित दरगाह खजूर वाली में सेवादार की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की।

Sevadar of Dargah killed in Amritsar

अमृतसर के थाना कैंटोनमेंट के अधीन आते इलाका ग्वाल मंडी में गुरुवार तड़के कुछ हमलावरों ने एक दरगाह में घुसकर वहां के सेवादार की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। मामला निजी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मृतक की पहचान बलदेव सिंह उर्फ मजनू शाह कादरी के रूप में हुई है। पुलिस ने शक के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लिया है। हमलावरों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।

एडीसीपी 2 प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस को सुबह छह बजे के करीब सूचना मिली थी कि ग्वाल मंडी के नजदीक स्थित दरगाह खजूर वाली में सेवादार की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि घटना स्थल से किसी तरह का कोई सामान या नकदी आदि गायब नहीं थी, जिससे साफ है कि यह वारदात चोरी या लूट की नीयत से अंजाम नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand