काशी में रंगोत्सव की शुरुआत हो गई है। काशी विश्वनाथ धाम में बाबा और मां पार्वती के दर्शन कर भक्त भी निहाल हो गए। उनकी पालकी उठाने और दर्शन की होड़ मची रही।

त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार की ओर से त्रिदेव मंदिर में तीनों विग्रहों की रंग-बिरंगे फूलों से झांकी सजाई गई। एकादशी पर मां पार्वती और बाबा विश्वनाथ की जीवंत झांकी के साथ तीनों विग्रहों की झांकी के दर्शन कर श्रद्धालु निहाल हो उठे। श्रद्धालुओं ने गुलाब और केसर चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।
सोमवार को कोलकाता से आए पाठ वाचक संदीप सुल्तानिया ने नृत्य नाटिका के साथ समाज की महिलाओं ने श्री श्याम अखंड ज्योति का पाठ किया। कोलकाता के कलाकारों ने श्याम जी के चरित्र पर जीवंत झांकी प्रस्तुत की।
भजन संध्या में स्थानीय मंडलों के कलाकारों ने श्याम धणी आओ आज होली खेलगा…, किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार…, हारे हारे हारे हारे का सहारा तू श्याम बाबा… भजनों की रसधार बहाई। प्रभु को सवामणि प्रसाद चढ़ाकर श्रद्धालुओं ने वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष भरत सराफ, मंत्री राधे गोविंद केजरीवाल ने तीनों विग्रहों की आरती उतारी।