चारधाम यात्रा के पंजीकरण को लेकर तीर्थयात्रियों को सही जानकारी उपलब्ध कराना एजेंट का काम हैं। अगर पंजीकरण नहीं होने से तीर्थयात्री परेशानी उठाते है तो संबंधित एजेंट इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। फर्जी पंजीकरण कर तीर्थयात्रियों को ठगने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह बातें एसएसपी/डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने कहीं। एसएसपी ने यह बातें आईएसबीटी परिसर में पंजीकरण और यात्री सुविधाओं का जायजा लेने के दौरान कहीं। उन्होंने फर्जी पंजीकरण के मामलों को देखते कोतवाल रवि सैनी को निर्देश दिए कि एजेंटों और पंजीकरण करने वाले सीएससी सेंटरों का सत्यापन करें।
एसएसपी देहरादून रविवार को ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे। यहां उन्होंने कोतवाली परिसर में ट्रेवल ऑपरेटरों और एजेंटों के साथ बैठक की। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि चारधाम यात्रा के फर्जी पंजीकरण को लेकर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि फर्जी पंजीकरण कर तीर्थयात्रियों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने कोतवाली पुलिस को आईएसबीटी परिसर में घूमने वाले फर्जी एजेंटों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा ऐसे एजेंटों को चिह्नित कर तत्काल कार्रवाई की जाए।
एसएसपी ने ट्रैवल ऑपरेटरों और एजेंटों से कहा कि वह तीर्थयात्रियों को पंजीकरण की वास्तविक स्थिति की जानकारी दें। जिन धामों के लिए पंजीकरण खुले हैं, केवल उन धामों के लिए टूर ऑपरेटर और एजेंट वाहन बुक करें। एसएसपी ने कहा किसी भी हालत में यात्रियों को पंजीकरण के चलते असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके बाद एसएसपी ने आईएसबीटी परिसर का दौरा किया। यहां एसएसपी ने लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर उपलब्ध कराया नाश्ता और बोतलबंद पानी तीर्थयात्रियों को वितरित किया। एसएसपी ने तीर्थयात्रियों से चारधाम यात्रा को लेकर उनके अनुभव पूछे और सुझाव भी मांगे।
यात्रियों ने एसएसपी को बताया कि कई दिनों से इंतजार के बावजूद उनका पंजीकरण नहीं हो पाया है। एसएसपी ने तहसील प्रशासन को ऋषिकेश पहुंचने की तिथि के आधार पर तीर्थयात्रियों को पंजीकरण में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। तीर्थयात्रियों ने एसएसपी को प्रतिक्षालय और परिसर में पंखे, पेयजल आदि की समस्याओं से भी अवगत कराया। एसएसपी ने तहसील प्रशासन और पुलिस को यात्रियों के लिए तमाम जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान एडीएम शिव कुुमार बरनवाल, एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ डीसी ढौडियाल, कोतवाल ऋषिकेश रवि सैनी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला, उपनिरीक्षक उत्तम रमोला आदि उपस्थित थे।
रस्सा और बैरिकेडिंग लगाने के दिए निर्देश
एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने कहा कि कई स्थानीय लोग अपने वाहनों को अनावश्यक रूप से आईएसबीटी परिसर में खड़ा कर रहे हैं। एसएसपी के निर्देश पर आईएसबीटी परिसर पर रस्से लगाए गए। अब केवल यात्री वाहनों, विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहनों को ही आईएसबीटी परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। एसपी देहात ने कहा कि एसएसपी ने पंजीकरण केंद्रों के आसपास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेंडिंग लगाने के निर्देश दिए है। शाम छह बजे दो धामों के पंजीकरण पंजीकरण केंद्रों के पास बैरिकेड लगा दिए गए।