काशी में रविवार को गणतंत्र दिवस की धूम रही। वहीं, भक्तों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। बाबा का विशेष शृंगार किया गया था। भक्तों ने बाबा और मां भारती का जयघोष किया।

Baba Vishwanath decorated flowers Special worship Jyotirlinga Bharat Mata Ki Jai and Har Har Mahadev

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बाबा का पूजन-अर्चन करने के लिए रविवार की सुबह से ही भक्तों की लाइन लग गई थी। भीड़ को संभालते हुए सुरक्षाकर्मियों ने भक्तों को दर्शन-पूजन के लिए मंदिर परिसर में प्रवेश कराया। वहीं, मंदिर में बाबा विश्वनाथ का विशेष शृंगार देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए।

काशी विश्वनाथ का तिरंगा फूलों से शृंगार किया गया था। इसके साथ ही मंदिर परिसर में गणतंत्र दिवस की झलक दिखी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुबह आठ बजे प्रशासनिक कार्यालय नीलकंठ भवन में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र, डिप्टी कलेक्टर शम्भू शरण, नायब तहसीलदार मिनी. एल. शेखर एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के समस्त कार्मिकों ने उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता, शांति, प्रगति और समग्र विश्व कल्याण की कामना की गई। अधिकारियों और कार्मिकों ने संकल्प लिया कि वे देश की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे और बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से देश में सुख-समृद्धि की दिशा में अपना योगदान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand