ठाकुर बांकेबिहारी को गर्मी न लगे इसके लिए मंदिर में विशेष इंतजाम किए जाएंगे। 108 दिन तक फूल बंगला सजाया जाएगा। इस पर रोज छह से 15 लाख रुपये तक का खर्चा आएगा।

वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी फूल बंगले में विराजमान होकर दर्शन देंगे। मंगलवार को कामदा एकादशी के शुभ अवसर से लेकर हरियाली अमावस्या तक फूल बंगला सजाने का यह सिलसिला जारी रहेगा। देश और विदेश से आने वाले फूलों से हर दिन फूल बंगला तैयार किया जाएगा।
गर्मी से ठाकुर बांकेबिहारी को बचाने के लिए अब उन्हें फूल बंगले में विराजमान कराया जाएगा। हर साल कामदा एकादशी से फूल बंगला सजाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। मंगलवार का कामदा एकादशी है, ऐसे में आज से ही बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगला सजाया जाएगा। यह सिलसिला 24 जुलाई को होने वाली हरियाली अमावस्या तक पूरे 108 दिन तक चलेगा।