मथुरा। वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन के लिए आईं दो महिला श्रद्धालुओं की रविवार को मंदिर के रास्ते में मौत हो गई। एक महिला जबलपुर (मप्र) और दूसरी सीतापुर (उप्र) की रहने वाली थी। दोनों महिलाओं का भीड़ के दबाव में दम घुटा और तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर चले गए। वहीं, सात लाख से अधिक श्रद्धालु बांकेबिहारी के दर्शन के लिए पहुंचे। पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई।