टेशू के रंग में सराबोर, गुलाल से सुर्ख गाल और आंखों से छलकती फाग की मस्ती में डूबे परिक्रमार्थियों ने परिक्रमा मार्ग को रंग-बिरंगा कर दिया।

तीर्थनगरी मथुरा में इन दिनों होली की धूम है। नौहझील क्षेत्र के गांव-मुक्खा मरहला में 20 मार्च को होली उत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां आयोजकों ने शुरू कर दी हैं। प्रधान अनोखी देवी ने बताया कि फाल्गुन शुदी एकादशी को गांव मुक्खा-मरहला में होली महोत्सव मनाया जाएगा। परंपरा अनुरूप बरौठ, पालखेड़ा, पारसौली, बाघर्रा, बाजना, देदना, तिलकागढ़ी, रायपुर, मानागढ़ी, दौलतपुर व नौहझील सहित दर्जनों गांवों के हुरियारे यहां हुरियारिनों के साथ होली खेलने आएंगे। नगाड़ों की तान पर हुरियारिनें हुरियारों के साथ नृत्य करेंगी। एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी जाएंगी। दिन में गांव में मेले का आयोजन और रात्रि में भजन संध्या व जिकड़ी भजनों का आयोजन किया जाएगा। तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं।
परिक्रमा मार्ग गुलाल से हो गया रंग बिरंगा
सोमवार को राधाकुंड में टेशू के रंग में सराबोर, सिर पर पगड़ी, गुलाल से सुर्ख गाल, हाथों में विभिन्न प्रजातियों के पुष्प और आंखों से छलकती फाग की मस्ती में डूबे सैकड़ों परिक्रमार्थियों ने परिक्रमा मार्ग को रंग-बिरंगा कर दिया। वहीं विदेशी भक्तों ने राधारानी के दरबार में पूजा-अर्चना कर मनौती मांगी।