ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर रामनगरी अयोध्या के हनुमान मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह चार बजे से हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन का दौर चल रहा है। इस दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से जोन बनाए गए हैं। घाट जोन, नागेश्वर नाथ मंदिर जोन, हनुमानगढ़ी जोन, कनक भवन जोन और यातायात जोन को विभाजित करके ड्यूटी लगाई गई है। प्रयास किया जा रहा है कि भारी भीड़ के बावजूद आवागमन में किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न होने पाए। रिकाबगंज हनुमानगढ़ी, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, नाका हनुमानगढ़ी और देवकाली हनुमानगढ़ी पर अतिरिक्त ड्यूटियां लगाई गई हैं। मंगलवार को विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठन भंडारे और शरबत वितरण का आयोजन कर रहे हैं। सभी स्थानों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है।