काशीनगरी में ज्ञानवापी की मुक्ति का भी भव्य आयोजन होगा। महायज्ञ के साथ सनातनियों को जागरूक किया जाएगा। प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आदि विशेश्वर ज्ञानवापी मंदिर की प्रतिकृति तैयार की गई है।

Gyanvapi Maha Yagya Maha Kumbh five thousand posters banners for awareness know the matter

प्रयागराज महाकुंभ में ज्ञानवापी की मुक्ति की अलख जगाई जाएगी। महायज्ञ होगा। साथ ही पांच हजार से ज्यादा बैनर, पोस्टर लगाए जाएंगे। ज्ञानवापी का मॉडल पहले से प्रदर्शित किया गया है। श्री आदिमहादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास ज्ञानवापी मंदिर के लिए प्रदर्शनी लगाएगा। अनुष्ठान भी करेगा। न्यास के प्रबंध ट्रस्टी डॉ. राम प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी व यज्ञ के अलावा कुंभ परिक्षेत्र में बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इसपर ज्ञानवापी की मुक्ति के संदेश लिखे हैं। 50 हजार पंफलेट भी बांटे जाएंगे। इसके जरिये सनातनियों को जागरूक किया जाएगा। आदि विशेश्वर ज्ञानवापी मंदिर का 5 फीट ऊंचा, 5.5 फीट चौड़ा और 6.5 फीट लंबा लकड़ी का मॉडल (प्रतिकृति) तैयार किया गया है। इसके ऐतिहासिक साक्ष्य पर आधारित छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसका उद्घाटन गुरुवार को सुमेरु पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज करेंगे। इसके बाद परशुराम अखाड़ा में शिव शक्ति पंचकुंडीय महायज्ञ शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand