आयुष विभाग ने जौलीग्रांट को जिले में तुलसी ग्राम घोषित किया है। जिसके तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर (राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय) जौलीग्रांट की ओर से स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रजाति के कुल 117 तुलसी के पौधे वितरित किए गए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पारूल अग्रवाल ने पंचायत घर जौलीग्रांट में लोगों को तुलसी के पौधे वितरित किए। कहा कि उनके विभाग ने जौलीग्रांट को तुलसी ग्राम घोषित किया है। जिस कारण जौलीग्रांट में तुलसी के पौधों को लगाने पर जोर दिया जा रहा है। कहा कि आयुर्वेद में तुलसी को एक बेहतर औषधि के रूप में जाना जाता है। जिसको विभिन्न रोगों में प्रयोग किया जाता है। उन्होंने लोगों को तुलसी की विभिन्न प्रजातियों और उनके गुणों के बारे में भी बताया।