संत प्रेमानंद महाराज का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये बयान वो है, जिसमें प्रेमानंद महाराज ने ये कहा है कि  जो गुरु शरीर को स्पर्श करे वह पाखंडी है।
 

A Guru who touches the body is a hypocrite, not a saint: Premanand Maharaj

प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कथित ढोंगी बाबाओं और धर्म के नाम पर महिलाओं का शोषण करने वाले तथाकथित गुरुओं पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो गुरु तुम्हारे शरीर को छूने की चेष्टा करे, अनैतिक संबंध बनाने की कोशिश करे तो वह गुरु नहीं, पाखंडी है। वह वासनाओं की पूर्ति के लिए संत का भेष धारण किए हुए है। उनके इस बयान के बाद वृंदावन समेत समूचे संत समाज में हलचल मच गई है। प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि जो शोषण करे वह संत नहीं हो सकता। असली संत वह है, जो आपके विचारों को पवित्र कर दे, जीवन की दिशा को मोड़ दे और आत्मिक उन्नति का मार्ग दिखाए। जो सिर्फ देह को छूने का लोभ रखे, वह गुरु नहीं, समाज का कलंक है। ऐसे पाखंडियों को तुरंत त्याग देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand