पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के सामुक्ताला क्षेत्र में जूना अखाड़े से जुड़े महंत महेंद्र गिरी महाराज की निर्मम हत्या के बाद देशभर के संत समाज और हिंदू संगठनों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इस घटना को संत समाज और सनातन धर्म पर सीधा आघात बताया जा रहा है। हत्या के बाद न केवल पश्चिम बंगाल, बल्कि पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है।
इसी क्रम में उज्जैन आगमन पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, काशी (उत्तरप्रदेश) से जुड़े महंत प्रवीणानंद भारती नागा बाबा, जिन्हें सोनू महाराज के नाम से जाना जाता है, ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने हिंदू समाज को शक्ति प्रदान करने, सनातन धर्म की रक्षा करने वालों को सद्बुद्धि देने और हिंदू जागरण के लिए प्रेरणा देने की प्रार्थना की।
दर्शन उपरांत मीडिया से बातचीत में सोनू महाराज ने कहा कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर हिंदू समाज में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि महंत महेंद्र गिरी की हत्या के बाद देशभर में सनातन धर्म को मानने वाले लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
नागा बाबा सोनू महाराज ने देश के प्रधानमंत्री से इस पूरे मामले की निष्पक्ष और कठोर जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं सनातन धर्म को कमजोर करने का प्रयास हैं, जिन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने हिंदू समाज से जागरूक और एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि सनातन धर्म को मानने वाले सभी लोग संगठित होकर अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए सजग रहें।