जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मोहन भारती को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी वॉट्सएप पर एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से भेजी गई है। इसकी शिकायत तराना थाना पुलिस को की गई है।
महंत मोहन भारती अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा एवं अध्यक्ष श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा बड़ा हनुमान घाट, वाराणसी को 24 दिसंबर 2025 को मोबाइल वॉट्सएप पर आपत्तिजनक, अमर्यादित एवं जानलेवा धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ, जो मोबाइल नंबर 821057626568 से भेजा गया था। इस संदेश के माध्यम से एक महीने के भीतर जान से मार देने की खुली धमकी दी गई है, बल्कि धार्मिक आधार पर भड़काऊ नफरत फैलाने वाली और आतंकित करने वाली बातें भी स्पष्ट रूप से लिखी हैं। संदेश में कहा गया है कि मोहन भारती कथित रूप से हिन्दू धर्म की बात करने और मुसलमानों के विरोध में बोलने के कारण मौत की सजा का पात्र है। वह जहां भी छिपा है ढूंढकर मार डालूंगा।