अल्मोड़ा। विश्व प्रसिद्ध 125 मंदिरों के समूह जागेश्वर धाम के पास दारुक वन में भगवान शंकर और मां पार्वती के दर्शन होंगे। मास्टर प्लान की तस्वीर सामने आई है जो अद्भुत है। इटली की लाइट से दारुक वन में भगवान शंकर और मां पार्वती की तस्वीर नजर आएगी। जल्द ही यह योजना धरातल पर उतरेगी। 125 मंदिरों के समूह जागेश्वर धाम का मास्टर प्लान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। पहले चरण में यहां के मंदिरों में इलुमिनेशन (लाइटिंग) का कार्य होना है जिसकी लागत 10.88 करोड़ है। खास बात यह है कि यह धाम इटली से लाइट से जगमग होगा। मास्टर प्लान के तहत कई रंग बिखेरने वाली आधुनिक लाइट को भगवान शिव का वास कहे जाने वाले दारुक वन में फोकस किया जाएगा। इससे यहां भगवान शंकर और मां पार्वती की फोटो नजर आएगी। रात के समय भक्त और पर्यटक दारुक वन में शिव-पार्वती के दर्शन कर सकेंगे।
भगवान गणेश भी देंगे भक्तों को दर्शन
अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम परिसर में देवदार का एक पेड़ है। इसमें भगवान गणेश की आकृति नजर आती है। मास्टर प्लान के तहत इटली की लाइट से यह पेड़ भी जगमग होगा। पेड़ में लाइट इस तरह फोकस होगी जिसमें भगवान गणेश की मूर्ति साफ नजर आएगी।मास्टर प्लान के तहत जागेश्वर धाम में लाइटिंग का कार्य होगा। दारुक वन में लाइट से भगवान शंकर और मां पार्वती के दर्शन होंगे।