देश के पहले हाइड्रोजन कमर्शियल जलयान का शुभारंभ बृहस्पतिवार को नमो घाट से हुआ। केंद्रीय पत्तन पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल व प्रदेश के तीन राज्य मंत्रियों ने एक साथ जलयान को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद जलयान को श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लिए रवाना किया गया। कोच्चि शिपयार्ड में 10 करोड़ की लागत से 50 सीटर क्षमता का यह हाइड्रोजन जलयान बना है। हाइड्रोजन जलयान ने पहली बार पांच किलोमीटर का सफर गंगा में तय किया।
गंगा में हाइड्रोजन जलयान का संचालन शनिवार से शुरू हो जाएगा। इसका प्रति व्यक्ति किराया 800 रुपये होगा। इसकी बुकिंग के लिए नमो घाट और रविदास घाट पर दो काउंटर बनाए जाएंगे। इसका संचालन नमो घाट से रविदास घाट तक किया जाएगा। आईडब्ल्यूएआई वाराणसी के निदेशक संजीव शर्मा ने बताया कि दो अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल बनाए जाएंगे। इसके लिए रामनगर और सामनेघाट में जमीन चिह्नित कर ली गई है।