किच्छा/शक्तिफार्म। श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण अभियान समिति की ओर से वार्डों की समितियों को प्रभु श्रीराम मंदिर का चित्र, अक्षत कलश और निमंत्रण पत्र भेंट किए गए। रविवार को श्री राधा कृष्ण मंदिर से शोभायात्रा निकली। संयोजक सचिन चावला ने बताया कि 10 जनवरी तक अक्षत वितरित होंगे, 11 से 20 जनवरी तक श्री रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ आदि धार्मिक कार्य होंगे। इस मौके पर नगर के प्रमुख उद्योगपति किशन गोयल, नगर संघचालक संजय जुनेजा, पं. अरुणेश मिश्रा, विवेकदीप सिंह, शैली फुटेला, दीपा गोयल, शोभा गोयल, धर्मराज जायसवाल आदि थे। शांतिपुरी। अयोध्या से पहुंची अक्षत कलश के साथ ग्राम जवाहरनगर में यात्रा निकाली गई। यात्रा संयोजक जगदीश चंद्र कांडपाल के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा जवाहरनगर, मुख्य बाजार होते हुए स्व. श्यामलाल खेल मैदान परिसर के शिव मंदिर पहुंची। यहां राम भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद बांटा।

गूलरभोज। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व वहां से शिव मंदिर में पहुंचे अक्षत कलश को गोविंदपुर मंडल की सभी सात ग्राम सभाओं और नगर पंचायत के सात वार्ड में वितरित किया गया। इन अक्षतों को हर ग्राम सभा के प्रत्येक गांव और प्रत्येक घर में बांटा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand