करीब 22 लाख रुपये की लागत से रामलीला समिति चौक बाजार, विकासनगर का भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। समिति के पदाधिकारियों ने भूमि पूजन के साथ मंच का निर्माण कार्य शुरू किया। मंच का निर्माण जन सहयोग से हो रहा है। रामलीला समिति चौक बाजार की ओर करीब 62 वर्ष से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। सबसे पुरानी रामलीला होने के कारण यहां मंचन देखने के लिए राम भक्तोें की भारी भीड़ उमड़ती है। इस बार राम भक्तों को नए और भव्य मंच पर रामलीला का मंचन देखने का अवसर मिलेगा। बुधवार को भूमि पूजन के बाद मंच का निर्माण शुरू कर दिया गया। समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि करीब 22 लाख रुपये की लागत से मंच का निर्माण किया जा रहा है। बताया कि पहले लकड़ी के बने मंच पर रामलीला का मंचन होता है। लकड़ी का मंच काफी पुराना हो गया था। नया मंच क्रंकीट का होगा। पक्के मंच पर कलाकारों को अभिनय करने में सुविधा होगी।