भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि स्वावलंबी और आत्मनिर्भर उत्तराखंड बने यह परिकल्पना है। कहा, राज्य में सामाजिक समरसता के साथ कार्यक्रमों में हिंदू भाई बहन एक साथ बैठें और एक साथ पूजा करें, इस समानता का प्रयास होना चाहिए।

Haridwar News Former Governor Koshyari Meet Jagadguru Shankaracharya Swami Rajrajeshwarashram Maharaj

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मंगलवार को कनखल स्थित जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम पहुंचे और जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज का आशीर्वाद लिया। इस बीच कई विषयों पर वार्ता की। कोश्यारी ने कहा, स्वावलंबी और आत्मनिर्भर उत्तराखंड बने यह परिकल्पना है। कहा, राज्य में सामाजिक समरसता के साथ कार्यक्रमों में हिंदू भाई बहन एक साथ बैठें और एक साथ पूजा करें, इस समानता का प्रयास होना चाहिए। असमानता को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा, जो समाज सुधार का एक अंग है। उन्होंने प्रदेश में समान नागरिक संहिता बिल पास होने पर इसे महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज को अनुकरणीय बताया। कहा, जगद्गुरु का बहुत पुराने समय से स्नेह मिल रहा है। जगद्गुरु एक संन्यासी हैं मैं सामान्य हूं। फिर भी मार्ग एक ही है, संन्यासी के रूप में वह कठिन तपस्या करते हैं। संतों के पास आने से प्रेरणा मिलती है। जो कार्य शिथिल गति से चल रहा है, उसमें तेजी आती है। मन को भी असीम शांति मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand