गोरखपुर। चैत्र नवरात्र की अष्टमी का व्रत शनिवार को होगा। रविवार को चैत्र राम नवमी धूमधाम से मनाई जाएगी। शुक्रवार को माता के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन किया। गोरखनाथ मंदिर के शक्ति मंदिर में योगी कमलनाथ ने माता की आराधना की।
गोलघर काली मंदिर में श्रद्धालु जय माता दी के जयकारों के साथ दर्शन-पूजन कर नारियल चुनरी चढ़ाया। पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में लगी रही। वहीं दाउदपुर स्थित काली मंदिर सहित शहर से बाहर स्थित बुढि़या माता मंदिर, तरकुलहा देवी मंदिर, जंगल कौड़िया मंदिर आदि में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ शनिवार को भी ज्यादा रहेगी। श्रद्धालु माता को हलवा पूरी चढ़ाकर प्रसाद वितरण करेंगे। साथ ही शनिवार रात में कलश रखकर नवमी पूजन करेंगे।