भरवाईं (ऊना)। शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में नववर्ष मेले को लेकर बाबा श्री माईंदास सदन में बैठक का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने की। बैठक में नववर्ष मेले में किए गए प्रबंधों पर चर्चा की गई। इसमें चिंतपूर्णी में नववर्ष मेला 31 दिसंबर से एक जनवरी तक घोषित किया गया है। दो दिन के घोषित मेले के दौरान चिंतपूर्णी क्षेत्र को चार सेक्टरों में बांटा जाएगा। एसडीएम अंब विवेक महाजन नववर्ष मेले के दौरान मेला अधिकारी और डीएसपी अंब वसुधा सूद पुलिस मेला अधिकारी होंगी। मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर प्रबंध करने का निर्णय लिया गया है। इस नववर्ष मेले के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों के अलावा अतिरिक्त सफाई कर्मी भी तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए तीन पर्ची काउंटर पर दर्शन पर्ची दी जाएगी। लंगर लगाने वाली संस्थाओं पर प्रशासन की पूरी नजर रहेगी। इस बैठक में सभी विभागों के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि चिंतपूर्णी नववर्ष मेले को लेकर मां के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। नये साल के आगमन पर दूरदराज से माता रानी के दर्शनों को भक्त मां के दरबार पहुंचते हैं। मंदिर प्रशासन की ओर से यहां नववर्ष मेला घोषित कर पुख्ता प्रबंध किए जाते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। सफाई के लिए केवल आधे घंटे के लिए मंदिर को बंद रखा जाएगा। बैठक में मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल, एसडीओ आर के जसवाल, पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र छिंदा, बीडीओ अंब और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand