Four-day Shri Ram Mahotsav begins

भगवान श्री राम परिवार का हनुमान सहित किया गया विधिवत पूजन
22 को विशाल भंडारा, रंग उत्सव, फूलों की होली भी

ऋषिकेश। पुष्कर मंदिर रोड पर स्थानीय व्यापारी और पल्लेदार संघ की ओर से चार दिवसीय श्री राम महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भगवान श्री राम परिवार का हनुमान सहित विधिवत पूजन किया गया।
नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि श्री राम हमारे आराध्य हैं। उनके जीवन से हमें नीति, धर्म, रामराज्य की स्थापना का आदर्श ग्रहण करना चाहिए।

यह महोत्सव चार दिन तक चलेगा, जिसमें सुंदरकांड, भजन संध्या और 22 तारीख को विशाल भंडारा समस्त नगर वासियों के लिए आयोजित किया जाएगा। 22 जनवरी शाम 6 बजे आरती, रंग उत्सव, फूलों की होली और अयोध्या में भव्य महोत्सव के रूप में आतिशबाजी का भी कार्यक्रम रखा गया है। आचार्य रामकृष्ण पोखरियाल और पंडित शुभम बहुगुणा की ओर से महोत्सव में पूजन और संचालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand