बदरीनाथ हाईवे पर टैय्या पुल, बैनाकुली, हनुमान चट्टी और रड़ांग बैंड पर हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गए थे। हाईवे अवरुद्ध होने से जोशीमठ, गोविंदघाट, पांडुकेश्वर और बदरीनाथ धाम में करीब तीन हजार यात्री फंसे हुए हैं।

उत्तराखंड में अब चारधाम यात्रा सुचारू है। केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए गुरुवार को भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मौसम साफ होने के बाद अब धामों में श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है।

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बृहस्पतिवार को पांचवें दिन वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जा सका। हाईवे खुलने पर तीर्थयात्रियों के साथ ही जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। हाईवे सुचारु होने के बाद बड़ी संख्या में यात्री बदरीनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे।

बदरीनाथ हाईवे 17 अक्तूबर को भारी बारिश के दौरान देर रात को जगह-जगह अवरुद्ध हो गया था। लगातार बारिश होने के कारण 18 और 19 अक्तूबर को हाईवे को खोलने का काम प्रभावित हुआ। जोशीमठ से बदरीनाथ तक करीब 15 जगह पर हाईवे पर भारी मलबा पड़ा हुआ था। बदरीनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को जोशीमठ से नीचे रोका गया था।

जबकि धाम में गए यात्रियों को भी वहीं रोका गया था। 20 अक्तूबर को बारिश थमने के बाद बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की टीम ने टैय्या पुल, गोविंदघाट, लामबगड़, बैनाकुली में हाईवे से मलबा हटाया। बृहस्पतिवार को हनुमानचट्टी में मलबा हटाने के साथ ही हिल कटिंग करने के बाद सुबह करीब 11 बजे हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु किया जा सका।

हाईवे खुलने पर जगह-जगह पर फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली। हाईवे खुलने पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। यात्री जय बदरीविशाल के जयकारे लगाते हुए धाम की ओर रवाना हुए। बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि हाईवे पर करीब 15 स्थानों पर मलबा आने से बंद पड़ा हुआ था। हाईवे को अब पूरी तरह से खोल दिया गया है।
मलबा आने से 241 मार्ग अब भी बंद
प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 241 मार्ग अब भी बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक अल्मोड़ा में एक राज्यमार्ग सहित 11 ग्रामीण मार्ग बंद हैं।

चंपावत में टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग, दो राज्यमार्ग और 19 ग्रामीण मार्ग, पिथौरागढ़ में टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग, एक राज्य मार्ग, एक मुख्य मार्ग, चार बॉर्डर और 69 ग्रामीण मार्ग बंद हैं, बागेश्वर में पांच ग्रामीण मार्ग बंद हैं, चमोली में 89 ग्रामीण मार्ग बंद हैं, पौड़ी में तीन जिला एवं 30 ग्रामीण मार्ग बंद हैं, उत्तरकाशी में तीन ग्रामीण मार्ग बंद हैं। टिहरी में एक राज्य मार्ग एवं तीन ग्रामीण मार्ग बंद हैं। बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand