कोरोना संकट के बीच चारधाम यात्रा बेशक शुरू हो गई है, लेकिन पहले दिन दून और ऋषिकेश से संयुक्त रोटेशन की बसों व टैक्सी की एक भी बुकिंग नहीं हुई। ऐसे में बस और टैक्सी संचालकों को करारा झटका लगा है। संचालकों का मानना है कि फिलहाल चारधाम यात्रा पर तीर्थयात्रियों के जाने की उम्मीद ना के बराबर है।
उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय की मानें तो चारधाम यात्रा के लिए फिलहाल एक भी यात्री ने पंजीकरण नहीं कराया है। फिलहाल इस साल चारधाम यात्रा का पीक सीजन तो निकल चुका है अब थोड़ी बहुत उम्मीद मानसून सत्र के बाद है।
जीप, कमांडर, बोलेरो, टैक्सी संचालकों को भी नहीं मिले यात्री
परिवहन महासंघ के उपाध्यक्ष सत्यदेव उनियाल के मुताबिक देहरादून से बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री समेत चारों धामों के लिए संचालित की जाने वाली जीप, कमांडर, बोलेरो, टैक्सी, संचालकों को भी पहले दिन तीर्थयात्री नहीं मिले। दून गढ़वाल जीप कमांडर मालिक संचालन समिति के पदाधिकारियों के मुताबिक फिलहाल इन परिस्थितियों में तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर जाएंगे इसकी उम्मीद बहुत कम है।