चारधाम यात्रा के लिए 12.91 लाख तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें हेमकुंट साहिब के 17 हजार तीर्थयात्री शामिल हैं। सभी तीर्थयात्री अपने निजी वाहनों से यात्रा पर आएंगे। इन वाहनों की संख्या करीब 16,500 है।
चारधाम यात्रा के लिए ट्रांजिट कैंप में आयोजित बैठक में यात्रियों का पंजीकरण कराने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि पांच अप्रैल तक चारधाम और हेमकुंट साहिब के लिए 12.91 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है। इसमें यमुनोत्री के 2,26,964 (दो लाख छब्बीस हजार नौ सौ चौंसठ), गंगोत्री के लिए 2,35,000 (दो लाख पैंतीस हजार), केदारनाथ 4,26,000 (चार लाख छब्बीस हजार), बदरीनाथ के लिए 3,85,000 (तीन लाख पचासी हजार), हेमकुंट साहिब के लिए करीब 17,000 (सत्रह हजार) तीर्थयात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान वाहन के बारे जानकारी मांगी गई थी। तीर्थयात्रियों ने अपने वाहनों का विवरण दिया है। इसमें उनके वाहनों की संख्या करीब 16 हजार है।