प्रदेश सरकार की ओर से एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने के आदेश पर हाईकोर्ट के रोक लगाए जाने से पर्यटन व्यवसायी से जुड़े लोगों को झटका लगा है। कोरोनाकाल में व्यवसायी चौपट होने से परेशान व्यवसायी यात्रा शुरू होने पर उम्मीद लगाए बैठे थे। व्यवसायियों का कहना है कि प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर व्यवसायियों को राहत पहुंचानी चाहिए।