चारधाम यात्रा के लिए पहले दिन एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय से 25 ग्रीन कार्ड जारी किए गए। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संदीप सैनी व संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अनिता चमोला ने ट्रांसपोर्टरों को ग्रीन कार्ड वितरित किए। शुक्रवार को एआरटीओ कार्यालय में परिसर में चार वेदपाठी ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार कर हवन किया। जिसमें परिवहन विभाग के अधिकारियों ने आहुति डाली। 11 बजे ट्रांसपोर्टरों को ग्रीन कार्ड बांटे गए। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संदीप सैनी ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए वाहनों के ग्रीन कार्ड बनने शुरू हो गए हैं। जो भी वाणिज्यिक वाहन चारधाम की यात्रा पर जाएगा उन सभी का ग्रीन कार्ड बनाया जाएगा। कहा कि जो वाहन चारधाम की यात्रा के बजाय पर्यटकों का लेकर तुंगनाथ, चोपता आदि स्थानों पर जाएगा उन सभी वाहनों का ग्रीनकार्ड जारी होगा। यात्रा मार्ग पर जो भी चेक पोस्ट बनीं है वह यात्रा शुरू होने से एक सप्ताह पहले काम करना शुरू कर देंगी। संभागीय परिवहन कार्यालय से चेक पोस्ट के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। आरटीओ (प्रवर्तन) अनिता चमोला ने कहा कि चारधाम की यात्रा में निजी वाहनों का व्यावसायिक प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा। ब्रह्मपुरी, भद्रकाली और अन्य स्थानों पर विभागीय टीम ऐसे वाहनों पर नजर रखेगी। ग्रीन कार्ड वितरण के बाद उन्होंने एआरटीओ कार्यालय में ग्रीनकार्ड काउंटर का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने परिवहन विभाग की टीम के साथ ब्रह्मपुरी और भद्रकाली चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।