उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। 22 अप्रैल को पंजीकरण 13 लाख के पार पहुंच गया। चारधाम सहित हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पंजीकरण करा रहे हैं। सबसे ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं। पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही मोबाइल एप और व्हाट्सएप के जरिए चारधाम और हेमकुंड साहिब के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्री अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। 16 अप्रैल से अब तक 13,26,185 पंजीकरण हो चुके हैं। आज (22 अप्रैल) वेब पोर्टल के जरिए 60529, मोबाइल एप के जरिए 11498 और व्हाट्सएप के माध्यम से 6028 पंजीकरण हुए हैं।
केदारनाथ धाम के लिए आज 29549, बदरीनाथ धाम के लिए 23189, गंगोत्री धाम के लिए 13443 और यमुनोत्री धाम के लिए 10097 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 1777 तीर्थयात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। 22 अप्रैल को कुल 78055 पंजीकरण चारोंधामों और हेमकुंड साहिब के लिए करवाए गए हैं।