गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली और चमोली सीमा में यात्रा पड़ावों पर हर तीर्थयात्री की स्वास्थ्य जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चमोली सीमा के अंदर गौचर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, दशोली, पीपलकोटी, जोशीमठ, पांडुकेश्वर और बदरीनाथ में यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की जाए।
यात्रा से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक लेते हुए गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि यात्रा पड़ावों पर स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन सिलिंडर, जरूरी दवाएं, ईसीजी मशीन, एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। खाद्य विभाग को होटल, रेस्टोरेंट आदि में रेट लिस्ट लगाने को कहा। साथ ही मिलावट, ओवर रेट और घटतौली करने वालों के खिलाफ संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि इस कार्रवाई की हर दिन की रिपोर्ट एडीएम को भेजी जाए। वाहनों की तेज रफ्तार और रात दस बजे के बाद यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीएम और पुलिस को संयुक्त चेकिंग अभियान चलाने और नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए। एसडीएम को आपात स्थिति से निपटने के लिए यात्रा के मुख्य पड़ावों पर स्कूल, सरकारी भवनों का चिह्निकरण कर उनमें यात्रियों के रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, सीडीओ वरुण चौधरी, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डा. एसपी कुड़ियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, एसडीएम थराली राजेश जुवांठा, मुख्य कोषाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।