ऋषिकेश नीलकंठ मार्ग पर चट्टान गिरने से एक ट्रक के नदी में गिरने की आंशका है। लोग लापता बताए जा रहे हैं।

Rishikesh News Neelkanth road 30 m blocked due to rock fall truck buried under debris people missing injured

बुधवार सुबह ऋषिकेश लक्ष्मण झूला के पास गरुड़ चट्टी पुल से आगे नीलकंठ मार्ग पर चट्टान गिरने से 30 मीटर लगभग पूरी तरह से बाधित हो गया है। एक ट्रक  के यहां मलबे में दबने या नदी में गिरने की आंशका है। हादसे में दो लोग लापता बताए जा रहे है। जबकि दो घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर जेसीबी कार्य कर रही है। एसडीआरएफ टीम सर्च अभियान में जुटी है। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवान ने यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand