नवरात्रि के सप्तम दिवस शुक्रवार को देवी के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। मंदिरों में आकर्षक श्रृंगार कर आरती और पूजा की गई। महाशक्ति पीठ अलोपशंकरी देवी मंदिर, कल्याणी देवी और ललिता देवी में भक्तों की लंबी कतार दिख रही है।

Maa Durga Kaalratri form was worshipped in homes and temples, bells kept ringing throughout the day

नवरात्रि के सप्तम दिवस शुक्रवार को देवी के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। मंदिरों में आकर्षक श्रृंगार कर आरती और पूजा की गई। महाशक्ति पीठ अलोपशंकरी देवी मंदिर, कल्याणी देवी और ललिता देवी में भक्तों की लंबी कतार दिख रही है। देर रात तक भक्तों का तांता लगा है। महिला और पुरुष सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। मंदिर के बाहर दूर तक फल, नारियल, चुनरी और प्रसाद की दुकानें लगी हैं। कालरात्रि के मंत्र के साथ मंदिर में हवन पूजन और आराधना की गई। 

विधि विधान से हुई मां कालरात्रि की आराधना

देवी पर्व नवरात्र को लेकर क्षेत्र के मंदिरों और देवी स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र के छोटा चाका स्थित मां काली शक्तिपीठ में प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्र की सप्तमी शुक्रवार को मां के कालरात्रि स्वरूप की पूजा अर्चना के साथ मां का श्र्ंगार और मंगला आरती की गई। साथ ही शाम को मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन और कलाकारों द्वारा कई भक्तिमय कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand