राफ्टिंग के रोमांच के पलों में कैद करने के लिए गाइड गो प्रो कैमरे से इसे शूट करते हैं। इसके लिए वे पर्यटकों से पांच सौ से दो हजार रुपये वसूलते हैं। ऐसे में राफ्टिंग के दौरान गाइड का ध्यान राफ्ट पर कम और वीडियो शूट करने पर ज्यादा रहता है। इससे पर्यटकों की जान को खतरा बना रहता है। वहीं गाइड पर्यटकों पर गोप्रो कैमरे से शूटिंग कराने का दबाव भी बनाते हैं, जिससे विवाद की स्थिति भी बनती है।पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से पर्यटन विभाग ने गो प्रो कैमरे के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन यह रोक सिर्फ कागजों में है। सुबह से लेकर शाम तक गंगा नदी में गाइड खुलेआम गो प्रो कैमरे का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पर्यटन विभाग की ओर से सख्त चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। गो प्रो कैमरे का इस्तेमाल करने पर पकड़े जाने वाले गाइड का लाइसेंस तत्काल निरस्त किया जाएगा।
खुशाल सिंह नेगी, जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी टिहरी।
पुलिस प्रशासन की ओर से जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। गो प्रो कैमरे का इस्तेमाल करने वाले गाइड के खिलाफ चालान की कार्रवाई होगी।
-रितेश साह, मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक।