भटवाड़ी। गोरशाली गांव में सेलकू मेला धूमधाम मनाया गया। थोलू में टकनौर क्षेत्र के विभिन्न देव डोलियों का समागम देखने को मिला। वहीं मेले में पहुंची ध्याणियों ने आराध्य देवता को भेंट चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया। टकनौर क्षेत्र में मनाए जाने वाले सेलकू मेले का समापन गोरशाली गांव में हुआ। मंगलवार शाम को गोरशाली सहित पाही, लाटा, कुमाल्टी और ओंगी से समेश्वर देवता सहित नाग देवताओं की देव डोली का समागम देखने को मिला। उसके बाद बुधवार दिन में देव डोलियों को बुग्यालों से लाई गई ब्रह्मकमल और अन्य फूल अर्पित किए गए।