फतेहगढ़ साहिब। सरबंसदानी पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोराबर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित शहीदी सभा के पहले दिन गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप साहिब में सुबह सात बजे श्री अखंड पाठ साहिब की शुरुआत की गई। शहीदी सभा के पहले दिन देश-विदेश से लाखों की संख्या में संगत गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब और ज्योति स्वरूप साहिब में नतमस्तक हुई जगदीप सिंह चीमा ने बताया कि 28 दिसंबर को सुबह नौ बजे इसी स्थान पर श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले जाएंगे। गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब से नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सरप्रस्ती व पंज प्यारों की अगुवाई में निकाला जाएगा। इसका समापन एक बजे गुुरुद्वारा ज्योति स्वरूप साहिब में होगी।
देश-विदेश से संगत गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़, गुरुद्वारा श्री ठंडा बुर्ज, गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप साहिब समेत अन्य गुरुद्वारों में श्रद्धा भावना से नतमस्तक होगी। 28 दिसंबर तक मनाई जाने वाली शहीदी सभा के दौरान करीब 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।