मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के सतना निवासी 25 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन सहित एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Temple wall collapses during digging for basement one dead

सेक्टर-15 के पार्ट-2 स्थित जगन्नाथ मंदिर के साथ लगते प्लॉट की खोदाई के दौरान मंदिर की दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। यहां बेसमेंट बनाने का काम चल रहा था। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के सतना निवासी 25 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन सहित एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, जगन्ननाथ मंदिर के साथ लगते प्लॉट की खोदाई कर बेसमेंट बनाने का काम चल रहा था। सोमवार को ठेकेदार ने पांच मजदूरों को काम पर लगाया था। दोपहर को अचानक मिट्टी खिसक गई और मंदिर की दीवार गिर गई। यह देखकर मजदूर भागने लगे, लेकिन राजेश नामक एक मजदूर भाग नहीं पाया और मलबे में दब गया। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव अभियान शुरू किया। दबे मजदूर को बाहर निकालकर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

एसीपी सिटी मुकेश कुमार ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि खोदाई के लिए विभागीय अनुमति ली गई थी अथवा नहीं। मजदूरों को सुरक्षा के क्या इंतजाम दिए गए थे। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand