बंगलूरू और नोएडा से आएगी बाइंडिंग और किताबों के सिलाई की मशीन
नई मशीनों के लगने से मांग के सापेक्ष पुस्तकें उपलब्ध करा सकेगा गीता प्रेस
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। मांग के अनुसार गीता प्रेस की धार्मिक पुस्तकें लोगों तक पहुंचाई जा सके, इसके लिए गीता प्रेस प्रबंधन जापान से विशेष कलर प्रिंटिंग मशीन कोमोरी मंगा रहा है। इसके अलावा नोएडा से छपाई की वेब मशीन और बंगलूरू से बाइंडिंग मशीन आ रही है। इन मशीनों की कीमत नौ करोड़ रुपये है।
गीताप्रेस प्रबंधन मांग की तुलना में 25 फीसदी पुस्तकें अभी नहीं दे पा रहा है। यहां से प्रकाशित कई पुस्तकें ऐसी हैं जो स्टॉक में नहीं हैं। चार रंगों में छपाई करने वाली इस नई मशीन को लगाने में पांच करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस मशीन से एक घंटे में लगभग 15 हजार बड़े पेज की छपाई हो जाएगी। इसके अलावा एक छपाई और एक बाइंडिंग मशीन में जल्द ही गीता प्रेस पहुंच जाएगी।