अंबाला सिटी। मोती नगर स्थित श्री कबीर जन कल्याण सेवाश्रम नगर खेड़ा में मंथन सामाजिक चेतना संगठन शहर के तत्वावधान में गीता जयंती का भव्य कार्यक्रम आचार्य सनातन चैतन्य महाराज की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने कहा कि गीता गंथ से हमें जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी मुकेश अबट व विशिष्ट अतिथि चमन अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल ने शिरकत की। पंडित रविन्द्र नाथ तिवारी ने मंत्रोच्चारण किया।
तत्पश्चात भजन गायक घनश्याम रतन ने अपने भजनों के माध्यम से गुणगान करते हुए पूरा पंडाल भक्तिमय किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा गीता श्लोकोच्चारण किया गया।